राज्य शासन के मंशानुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत जिले में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी है।खाद्य अधिकारी से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार सबसे ज्यादा धान की खरीदी उपार्जन केन्द्र विश्रामपुरी में कुल 26272 क्विंटल,सलना में कुल 23879 क्विंटल कुल 50151 किवंटल हो चुका है।जिले के उपार्जन केन्द्रों से सोमवार की स्थिति में 8 लाख 15 हजार 263 किवंटल है