सागर: सागर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने के निर्देश दिए
Sagar, Sagar | Sep 15, 2025 कलेक्टर संदीप जीआर ने सोमवार दोपहर 2:00 समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करें। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उनकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही समय पर की जा सके।