आज़मगढ़: ड्यूटी के दौरान वर्दी धारी योद्धा ने निभाई अंतिम जिम्मेदारी, चंदौली जनपद के वीरेंद्र आस्था के दिन चला गया सच्चा कर्मवीर
छठ पर्व की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव जो मूल रूप से जनपद चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के देबुआपुर गांव के निवासी द 1997 बैच के सिपाही थे वर्तमान में छठ पर्व के अवसर पर उनकी ड्यूटी कडसरा में डायल 112 यूनिट पर लगी थी ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस लाइंस में श्रद्धांजलि