असमोली के हाजीपुर में मदीना मस्जिद को जब प्रशासन की टीम कब्जा मुक्त करने के बुलडोजर लेकर पहुंची,तो उससे पहले ही वहां के कमेटी के लोगों ने उसको खुद अपने हाथों से तोड़ दिया। यह ग्राम समाज की जगह बताई जा रही थी,इस पर लंबे टाइम से कब्जा था। इसको आज मुक्त करा कर गरीबों को पट्टे आवंटित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया।