फुलपरास: नरहिया थाना पुलिस ने देशी पिस्तौल और जिंदा गोली के साथ एक बदमाश को पकड़ा
नरहिया थाना पुलिस ने रविवार की रात्रि 11 बजे गश्ती के क्रम में एनएच 227 पर नरहिया ऑटो स्टैंड से एक देशी पिस्तौल और एक जिन्दा गोली के साथ एक बदमाश को पकड़ लिया। धराये की पहचान फुलपरास थाना के मुरली गांव के रविन्द्र साफी के रूप में की गई है। यह जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी।