डुमरांव: डुमरांव विधायक को जनता ने गलतफहमी से चुना, अब यहां माले पार्टी का काम नहीं: जदयू का बयान
Dumraon, Buxar | Oct 1, 2025 जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह पर बड़ा हमला बोला है। जदयू नेता ने कहा कि डुमरांव में जनता ने गलतफहमी से विधायक को पैदा कर दिया। विधायक ने सिर्फ पांच वर्षों के कार्यकाल में सरकार की योजनाओं का क्रेडिट लेने का काम किया है। जिन योजनाओं को स्वीकृति मिली उसका लिफाफा लेकर ढोने लगें।