जिला कोण्डागांव के ग्राम पंचायत मुंगवाल के गोटूलपारा व मुन्डापारा में बीते दो दिनों से बिजली संकट बना हुआ था। एक ही ट्रांसफॉर्मर से जुड़े इन दोनों पारा क्षेत्रों में एल.टी. लाइन का तार दिनांक 09 जनवरी को कटकर जमीन पर गिर गया था, जिससे दोनों पारा पूरी तरह अंधेरे में डूब गए थे।बिजली गुल रहने के कारण ग्रामीणों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा, ..