पीथमपुर: वेतन वृद्धि की मांग पर लॉयड इंसुलेशन कंपनी ने श्रमिकों को कार्यमुक्त किया, कंपनी की मनमानी
Pithampur, Dhar | Oct 15, 2025 पीथमपुर की लॉयड इंसुलेशन कंपनी के श्रमिकों को वेतन बढ़ोतरी की मांग पर कार्यमुक्त किए जाने के मामले में कंपनी की मनमानी जारी है। न्यायालय के आदेश के बावजूद कंपनी ने श्रमिकों को गृह क्षेत्र से दूर अन्य प्रदेशों में तबादला कर दिया है।इसी को लेकर बुधवार शाम 4:00 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए, श्रमिकों की पत्नियों ने बताया कि।