रावतसर: रावतसर में रास्ता रोककर मारपीट का आरोप एक व्यक्ति पर, पल्लू पुलिस थाने में मामला दर्ज
पल्लू पुलिस थाने में एक जने पर मारपीट के आरोप मे मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से शुक्रवार को जरिए प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार पल्लू पुलिस थाने में रामजस निवासी मालासर ने मामला दर्ज करवाया कि राकेश निवासी मालासर ने रंजिश वंश रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की है। पल्लू पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।