निवाड़ी: करगुवा के डाबर जंगल में दो पक्षों के विवाद में, पुलिस ने अवधेश सहित पांच पर मामला दर्ज किया
Niwari, Niwari | Oct 22, 2025 निवाड़ी जिले के करगुवा के डाबर जंगल में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने गांव के ही अवधेश अहिरवार, अनिल अहिरवार सहित पांच लोगों के खिलाफ तरीचर पुलिस चौकी ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया है कि मनोज अहिरवार के साथ गांव के ही लोगों ने विद्युत जम्फर हटाने को लेकर मारपीट कर दी थी जिस पर मामला दर्ज किया है।