बिहिया: प्रेम की कीमत: दूसरी शादी और तानों से टूट गई रुखसार, फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी, प्रेम विवाह के बाद मिली दर्दनाक मौत
Behea, Bhojpur | Nov 7, 2025 बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव में प्रेम विवाह करने वाली एक नवविवाहिता ने मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगा ली। इलाज के दौरान गुरुवार की रात आरा शहर के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया।मृतका की पहचान बगही निवासी सद्दाम आलम की 21 वर्षीया पत्नी रुखसार खातून के रूप में हुई।