चिनिया: सीदे गांव में जंगली हाथी का आतंक, राम धवल यादव का घर तोड़ा, अनाज खाया, परिवार बेघर
Chinia, Garhwa | Oct 30, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र के सिदे गांव में बुधवार की देर रात करीब 1:00 बजे एक जंगली हाथी ने कहर बरपाया। हाथी ने गांव निवासी रामधवल यादव के घर पर धावा बोलते हुए घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जाता है कि हाथी घर के अंदर सूंड डालकर लगभग 50 किलो चावल, 40 किलो गेहूं और 20 किलो रहर दाल खा गया, जिससे परिवार के सामने भोजन संकट खड़ा हो गया है। घटना की जानकारी.