शिवपुरी जिले की बदरवास जनपद अंतगर्त आने बाले ग्राम पीरौंठ में पटी मोहल्ला में आपसी खुन्नस के चलते एक ग्रामीण ने शुक्रवार-शनिवार की रात को अपने ट्रैक्टर से एक सरकारी हैंडपंप तोड़ दिया। पब्लिक ऐप द्वारा इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया गया था। जिसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। जांच के लिए गांव में टीम भेजी गई।