सहजनवा: अरुणाचल प्रदेश में तैनात एसएसबी जवान केसरी नंदन मिश्र की हुई मौत, सहजनवा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर बिसरी के निवासी थे
सहजनवां थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर बिसरी निवासी एसएसबी जवान केसरी नंदन मिश्र (35) की अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में बीमारी से मौत हो गई। शनिवार को परिजनों को फोन पर सूचना मिली तो कोहराम मच गया। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। केसरी नंदन मिश्र सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) में जीडी पद पर तैनात थे। वे 2009 में फोर्स में भर्ती हुए थे।