पंजाबी बाग: निहाल विहार पुलिस ने 15 आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश को रिसीवर के साथ किया गिरफ्तार
आउटर जिला के डीसीपी सचिन शर्मा ने बुधवार सुबह 11:00 बताया कि गिरफ्तार प्रश्नचार की पहचान चंचल पार्क निहाल विहार निवासी 24 वर्षीय नीरज और रिसीवर की पहचान रन होला निवासी 25 वर्षीय योगेश का तौर पर हुई है