सगड़ी: रौनापार थाना की पुलिस की पशु चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त के साथ मुठभेड़, बरामद हुए चार प्रतिबंधित पशु और नगद
Sagri, Azamgarh | Sep 28, 2025 आजमगढ़ जनपद के थाना रौनापार पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया है । घायल अभियुक्त की पहचान नूर मोहम्मद उर्फ मोनू 25 वर्ष पुत्र इन्शाद निवासी ग्राम करमैनी, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने चार प्रतिबंधित पशु और नगद रुपए बरामद किया है ।