गुन्नौर: कस्बा धनारी के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा में सवार दो सगी बहनों से की लूटपाट, विरोध करने पर की मारपीट
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव अस्तपुर निवासी सुनीता अपनी छोटी बहन बबीता के साथ ई रिक्शा से अपने मायके बहजोई थाना क्षेत्र के गांव टिकटा जा रही थीं। ई रिक्शा को सुनीता का पति चेतन चला रहा था। रविवार शाम करीब 5 बजे ई-रिक्शा जैसे ही धनारी थाना क्षेत्र के धनारी दिनौरा मार्ग पर कस्बा धनारी के समीप पहुंचा तो तीन बाइकों पर सवार आठ बदमाशों ने ई रिक्शा को रुक लिया।