हसपुरा: हसपुरा ब्लॉक परिसर स्थित सभाकक्ष में जमीनी विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार लगा, 6 मामलों की हुई सुनवाई
हसपुरा ब्लॉक परिसर स्थित सभाकक्ष में शनिवार को जमीनी विवाद निपटारा को लेकर जनता दरबार लगाया गया। सीओ कौशल्या कुमारी 6 मामले की सुनवाई की। जिसमें डिन्डीर गांव से आए चन्द्र देव राजवंशी बनाम निर्मल राजवंशी का निष्पादन किया। उन्होंने कहा शेष 5 मामले को अगले तिथि पर पूरी कागजात के साथ उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया।