रोहतक: इनेलो प्रदेश सचिव मनजीत कन्हेली का बयान, कांग्रेस की दिल्ली रैली फ्लॉप, आपसी फूट आई सामने
Rohtak, Rohtak | Dec 16, 2025 इनरलो के युवा नेता एवं पार्टी के प्रदेश सचिव मनजीत कण्हेली ने कहा है की दिल्ली में हुई कांग्रेस की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही है और कांग्रेस नेताओं की आपसी फुट खुलकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में हुई इनेलो की रैली ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नींव हिलाने का काम किया था उन्होंने कहा अब समय बदलाव का है।