सरैयाहाट: सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए CHC सरैयाहाट को मिला पहला स्थान
सरैयाहाट/पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव के पूर्व जांच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सरैयाहाट CHC केंद्र को राज्य का पहला स्थान प्राप्त हुआ है रांची मेआयोजित समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने डॉ प्रभारानी को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं सोल प्रदान कर सम्मानित किया।प्रभा रानी ने शनिवार 2 pm को बताया इस सम्मान का मिलने से वे काफी खुश है