भीकनगांव: भीकन गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, रविवार को पूर्ण अनुशासन और उत्साह के साथ निकला
शिवना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन रविवार को पूर्ण अनुशासन व उत्साह के साथ निकला। प्राचीन गुरुमठ से स्वयंसेवकों का पथ संचलन मुख्य मार्गों से होकर वापस गुरुमठ पहुंचा। जानकारी सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग प्राप्त हुई