पूरनपुर: मोहल्ला बमनपुरी में अज्ञात व्यक्ति ने कारों में लगाई आग, तीन कार और दो ई-रिक्शा जलकर हुए राख, लाइव वीडियो वायरल
पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बमनपुरी में गुरुवार की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। बोलेरो कार में आग लगाए जाने से आसपास खड़े अन्य वाहन और एक बंद दुकान भी चपेट में आ गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कमरे में रिकॉर्ड वीडियो की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।