खूंटी: रनिया थाना प्रभारी पर हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने कान पकड़वाकर कराई परेड
Khunti, Khunti | Nov 11, 2025 रनिया थाना प्रभारी के ऊपर जानलेवा हमले करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने रनिया में कराया कान पकड़वाकर परेड। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम महिपाल सिंह और एतवा सिंह है जो कामडारा थानान्तर्गत किसनी गंझु टोली गांव का रहने वाला है।