अंता वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। सोमवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से पत्थर लाते हुए पकड़ी गई थी और इसे अंता वन विभाग कार्यालय में खड़ा किया गया है। अंता क्षेत्र वन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि बारां के उपवन संरक्षक विवेकानंद माणिक राव के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई।