जिला पंचायत सीईओ इच्छित गड़पाले गुरुवार को शाम करीब 4:00 बजे पटाड़िया धाकड़ गांव पहुंचे ।जहां सरपंच सुगन भाई जगदीश सिंह राजपूत ने उनका स्वागत किया और पंचायत भवन मुक्तिधाम का निरीक्षण करवाया। जहां सरपंच ने सीईओ से नाले पर पुलिया और मुक्तिधाम के पास स्टाफ दम बनाने की मांग रखी।