प्रतापगढ़: गुमानजी जैन मंदिर में साध्वी जिनशिशु प्रज्ञाश्री की मिश्रा में तप करने वाले आराधकों का वरघोड़ा निकाला गया
चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी जिन शिशु प्रज्ञा श्री की मिश्रा में महामृत्युंजय तप की आराधना करने वाली साध्वी कृतज्ञ निधि श्री एवं आराधीका का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। इस वरघोड़े में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए। ढोल नगाड़ों और बैन्ड बाजों के साथ निकाले गए इस वरघोड़े का मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।