कोरबा: जेपी कॉलोनी स्थित घर में राशन सामग्री के बीच बैठा दिखा अनोखा काले सफेद रंग का सांप
Korba, Korba | Nov 2, 2025 मानिकपुर क्षेत्र के जे पी कॉलोनी में पूर्व पार्षद द्वारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम को सूचना दिया गया कि उनके वार्ड के एक घर में अजीबो गरीब सांप घर में बैठा हैं फिर शनिवार की रात दस बजे टीम मौके पर पहुंची जहां राशन सामग्री के बीच एक काले सफेद रंग का सांप बैठा हुआ था, जो Forsten's cat snake जिसको स्थानीय भाषा में बिल्ली सांप एवं चिंगराज बोलते हैं.