गोरखपुर: बहन के एक्सीडेंट का झांसा देकर घर में 5 लाख रुपये नकद व गहनों की चोरी, पुलिस घटना की जांच में जुटी
गोरखपुर के गुलरिहा वार्ड नंबर 30, थाना पिपराइच क्षेत्र निवासी अमित निषाद के घर से 5 लाख रुपये, सोने–चांदी के जेवर और अन्य सामान चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पिपराइच थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।अमित निषाद ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन 44 लाख रुपये में बेची थी और उसी लेनदेन में अपने जानने वाले मंत्रराज गुप्ता को उधार दिया था।