हनुमानगढ़: टाउन में कुत्ता आगे आने से पलटी तेज रफ्तार कार, एयरबैग खुलने से बची कार सवार दो लोगों की जान
टाउन में रेलवे स्टेशन की बाउंड्री के पास एक तेज रफ्तार कार के आगे कुत्ता आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार के एयरबैग खुलने से कार सवार दो जनों की जान बच गई। दोनो कार सवार जनों के मामूली चोटे आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार लिए अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी अनुसार कार टाउन सीआर सिटी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की है।