धुरकी: धुरकी बीरबल में व्यापार का नया अध्याय, 1 नवंबर से शुरू होगा 'गांधी साप्ताहिक हाट', ग्रामीणों ने बनाई समिति
Dhurki, Garhwa | Oct 24, 2025 धुरकी थाना अंतर्गत बीरबल गांव में अब साप्ताहिक बाजार की रौनक देखने को मिलेगी। शुक्रवार 2 बजे  देवी धाम के समीप कर्पूरी चौपाल के प्रांगण में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर से प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगाने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव ने की, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। बैठक में बीरबल पोखरा के प