सिरसागंज: नसीरपुर क्षेत्र के गांव फतेहपुर कर्खा में गिट्टी बालू रखने पर पड़ोसी ने शख्स को मारी ईंट, घायल को पुलिस ने कराया मेडिकल
नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर कर्खा निवासी एक शख्स जो वर्तमान में फिरोजाबाद के मुहल्ला कैलाश नगर में रह रहा है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह अपने गांव पहुंचा और वहां घर का निर्माण करा रहा है। आरोप है कि जब मजदूर गिट्टी बालू की बोरियां रख रहे थे तभी पड़ोसी आशीष उर्फ रानू आया और उसने शख्स के ऊपर फिर से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।