हत्या की आशंका के चलते दो रिश्तेदार जेल भेजे, पूरन सिंह का अब तक कोई सुराग नहीं संसू,जागरण•पाली मुकीमपुर: थाना र क्षेत्र के गांव रामपुर चंदियाना निवासी पूरन सिंह की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका के आधार पर दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र ठाकुरदास और गिरधारी उर्फ नीरज पुत्र बनवारी