अम्बाला: अंबाला कोतवाली थाने से चोरी का आरोपी हुआ फरार
Ambala, Ambala | Nov 9, 2025 अंबाला के कोतवाली थाने से चोरी के आरोप में आए व्यक्ति के फरार होने का मामला सामने आया है हालांकि एक बार फिर से इससे पुलिस की प्रणाली पर सवाल उठ गए हैं इससे पहले जेल से आरोपी फरार होने के मामले तो सामने आते थे लेकिन अब थानों से भी आरोपी जो है वह फरार हो रहे हैं