हमीरपुर: मौदहा स्थित सहकारी क्रय-विक्रय समिति में खाद के लिए किसानों की लगी टोकन पाने की लाइन
हमीरपुर मौदहा के मलिकुआं चौराहा के पास स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति में सुबह से महिला ,पुरुष किसान खाद के लिए टोकन पाने को अपनी बारी के इंतजार में पंक्ति में बैठे हैं टोकन व्यवस्थित तरीके से वितरण कराने के लिए पुलिस मौजूद है यहां किसान सोमवार को 9 बजे से बैठे हैं