सिमरिया: 'मौत का पुल, बर्बाद सड़कें': गैसाबाद में सड़कें खराब होने से नाराज़ ग्रामीणों ने दी 'सड़क सत्याग्रह' की चेतावनी!
Simariya, Panna | Nov 26, 2025 मध्य प्रदेश के पन्ना और दमोह जिले की सीमा पर स्थित गैसाबाद पुल महीनों से बंद है, पर प्रशासन की चुप्पी नहीं टूट रही। इंजीनियरों द्वारा जर्जर घोषित किए गए पुल के कारण आवागमन ठप है, जिसका खमियाजा एक बुजुर्ग महिला को इलाज के अभाव में जान देकर चुकाना पड़ा। वैकल्पिक रास्ते भी अब मौत के गड्ढे बन चुके हैं!