सादाबाद: पचावरी में घर के मुखिया की मौत के बाद अनाथ बच्चों के लिए बिसावर ग्राम प्रधान ने भेजा पांच माह का राशन
सादाबाद क्षेत्र के पचावरी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी जिससे बच्चे अनाथ हो गये और उनके आगे खाने पीने का संकट आ गया। जब इस बात की जानकारी बिसावर ग्राम प्रधान जग्वेंद्र चौधरी को हुई तो उनके द्वारा तत्काल बच्चों के लिए पांच माह का राशन भिजवाया और भविष्य में हर मदद मुहैय्या कराने का वायदा किया है।