रसूलाबाद: अकौड़िया गांव में दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट करने का ससुरालियों पर गंभीर आरोप, पति समेत 9 के खिलाफ मामला दर्ज
रसूलाबाद में दहेली निवासी अंजू देवी पुत्री रामचंद ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 30 मई 2022 को अमित पुत्र रामबाबू निवासी अकौड़िया से की गई थी। विवाह में उसके पिता ने करीब ढाई लाख रुपए और सोने के आभूषण समेत भरपूर दहेज दिया गया था गया लेकिन विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति अमित व अन्य परिजनों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया