कोईलवर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोईलवर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में ड्रोन से की जा रही पुलिस की निगरानी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोईलवर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। सुबह 7:00 से मतदान जारी है, और दोपहर 2:00 बजे तक लगभग 25 से 35 % मतदान संपन्न हो चुका है। सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पुलिस द्वारा अस्वारोही दस्ते और ड्रोन से निगरानी कि जा रही हैं।