एत्मादपुर: खंदौली पुलिस ने नगला बरी में अवैध रूप से अर्जित की गई भूमि को लगभग ₹14 लाख की कीमत पर किया ज़ब्त
Etmadpur, Agra | Nov 2, 2025 थाना खंदौली पुलिस ने संगठित गिरोह की सदस्य नीलम गर्ग पत्नी कुलदीप गर्ग की 14 लाख 22 हजार रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति कुर्क की है। पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में जब्तीकरण की कार्रवाई पूरी की गई। नीलम गर्ग फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने और अवैध लाभ कमाने के अपराधों में सक्रिय रही है।