पधर: द्रंग से कटिन्ढी सड़क छोटे वाहनों के लिए खुली, लोगों ने राहत की सांस ली
Padhar, Mandi | Sep 25, 2025 द्रंग से कटिन्ढी सड़क पिछले तीन महीनों से बंद थी जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही वीरवार को इस सड़क को छोटी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। SDM पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है अब इस सड़क पर लोग सुरक्षा को देखते हुए सफर कर सकते है।