गंगरार: गंगरार क्षेत्र में खाद की दुकानों के बाहर सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूली की जा रही राशि, कृषि विभाग अधिकारी मौन
गंगरार क्षेत्र में खाद वितरण को लेकर एक चौंकाने वाली अनियमितता उजागर हुई है। किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा 266 रुपये प्रति कट्टा निर्धारित कीमत के बावजूद स्थानीय दुकानदार इसे 370 रुपये में बेच रहा था। इतना ही नहीं, किसानों पर जबरन सल्फर की थैली खरीदने का दबाव भी बनाया जा रहा था।