पनागर: डुंगरिया में सो रहे परिवार के घर से चोरों ने ₹50 हजार और लाखों के जेवर किए पार
पनागर थाने में रामशंकर पटेल ने रविवार सुबह 11 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की धनतेरस पर्व के दौरान उनके द्वारा पैतृक सोने के जेवर और ढाई लाख रु की पूजा कर अलमारी में रख दिये गए थे।वही बीती रात सभी खाना खाकर बाहर आंगन में सो गए।उसकी बहन जब सुबह उठी और अंदर गई तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था।जिसमे रखे नगदी रु और जेवर किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए।