लालगंज: लालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में 217 शिकायतों में से 13 का हुआ निस्तारण
शनिवार 10 बजे से 02 तक चले समाधान दिवस में डीएम और एसपी के आने की सूचना को लेकर फरियादियों की भारी भीड़ जुटी दिखी। हालांकि सदर तहसील में समाधान दिवस में शामिल हुए डीएम व एसपी लालगंज नहीं आ सके। इससे फरियादियों को निराश भी देखा गया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की एक सौ उन्नीस, पुलिस पचास, विकास बारह, विद्युत छः, आपूर्ति चौदह व अन्य विभागों की पन्द्रह रहीं।