मंडी के होटल में घुमारवीं के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, चिट्टे की ओवरडोज का शक मंडी शहर के मंगवाई क्षेत्र स्थित एक होटल में बुधवार रात घुमारवीं के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, डाकघर हवाण, घुमारवीं, जिला बिलासपुर के निवासी रोहित कश्यप और डंगार, मंडी के निवासी अवनीप गुलेरिया होटल में ठहरे हुए थे।