परसा: एसएसपी ने परसा व भेल्दी थानों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर चार पुलिसकर्मियों का वेतन रोका
Parsa, Saran | Nov 22, 2025 सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार के दोपहर करीब 3 बजे परसा और भेल्दी थानों का औचक निरीक्षण किया.उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, शस्त्रागार, मालखाना, लॉकअप, सीसीटीवी, साफ-सफाई और पुलिस बल की उपस्थिति की गहन जांच की.निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार, फरियादों के त्वरित निस्तारण और गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए.......