परासिया के मयूर वन में जुआं खेलते हुए 14 आरोपी पकडे गए है। पुलिस ने छह अन्य लोगों पर भी प्रकरण कायम किया है। जो अभी फरार है। सोमवार को साढे चार बजे पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। मान पैट्रोल पंप के पास पुलिस की गाडी खराब होने से आरोपियों को पुलिस पैदल कोर्ट तक लेकर गई।एसपी की विशेष टीम ने मयूर वन में छापामार कार्रवाई रविवार की शाम की थी।