आमला: आमला के वार्ड क्रमांक 18 में नलों से आ रहा गंदा पानी, लोगों का प्रदर्शन, इंदौर जैसे हालात से इनकार नहीं
आमला तहसील मे 3 जनवरी कों 1 बजे करीब आमला के वार्ड क्रमांक 18 मे जलावर्धन योजना के तहत की जा रही पेयजल आपूर्ति इन दिनों लोगों के लिए मुशीबत बन गई हैं। वार्ड के अधिकांश नलों मे मतमैला और बदबूदार पानी आ रहा हैं.वार्ड के लोगों ने इसका प्रदर्शन किया हैं. वही नपा अध्यक्ष व नपा प्रशासन ने मौके पर निरिक्षण कर और लोगों की समस्या सुनी पेयजल सुधार करने के निर्देश दिए।