तेज रफ्तार कार ने तोड़ा शटर, राजीव गांधी मंदिर चौक की दुकान में घुसा वाहन, CCTV में कैद, पुलिस कर रही जांच
रविवार को सुबह 6:00 बजे तेज रफ्तार कार ने तोड़ा शटर राजीव गांधी मंदिर चौक की दुकान में घुसा वाहन, CCTV में कैद बिलासपुर देर रात तेज रफ्तार कार नेताजी सुभाष कॉम्प्लेक्स स्थित पराफ्लेक्स वायर एंड केबल की दुकान में घुस गई। हादसे में शटर टूट गया और करीब तीन लाख का नुकसान हुआ। चालक कार निकालकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता पार्थ गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।