कुदरा: पूर्ण बहुमत की संख्या पार करने और सरकार बनाने के लिए हमें एक साथ खड़ा होना होगा- मनोज कुमार, कांग्रेस सांसद की अपील
Kudra, Kaimur | Oct 20, 2025 वीआईपी द्वारा महागठबंध में तय उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाने के बाद अपने प्रत्याशी उसी सीट पर उतारने पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने सोमवार की सुबह 7:30AM पर कहा यह अच्छा नहीं है इंडिया गठबंधन के ऊपर सवाल उठ जाता है हम लोगों को जमीन पर जवाब देना पड़ता है,मैं अपने नेता लोगों से निवेदन करना चाहूंगा इसके ऊपर आप लोग थोड़ा सा कंट्रोल करें,तभी हमलोग जीत पाएंगे।