गुमला: गुमला में 18 से 23 नवंबर तक परमवीर अल्बर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट का होगा आयोजन
Gumla, Gumla | Nov 2, 2025 परमवीर अल्बर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 18 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक किया जाएगा।इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। आयोजन समिति के अनुसार विजेता टीम को ₹2,50,000 उपविजेता को 180000 सेमीफइनल में हारने वाली टीम को 35₋35 हजार रूपये सांतावना पुरुष्कार दिए जायेंगे। एंट्री फिस 24999 निर्धारित किया गया है।